यूपी: वाराणसी में मानवता हुई शर्मसार, पेंशन के लिए महीनों छुपाकर रखा मां का शव

वाराणसी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला के शव को उनके बेटों ने महीनों घर में छुपाकर रखा और अपनी मां को मिलने वाली पेंशन को खाते रहे।

वाराणसी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला के शव को उनके बेटों ने महीनों घर में छुपाकर रखा और अपनी मां को मिलने वाली पेंशन को खाते रहे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी: वाराणसी में मानवता हुई शर्मसार, पेंशन के लिए महीनों छुपाकर रखा मां का शव

यूपी: पेंशन के लिए महीनों छुपाकर रखा मां का शव (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला के शव को उसके पांच बेटों ने महीनों घर में छुपाकर रखा और अपनी मां को मिलने वाली पेंशन को खाते रहे।

Advertisment

यह घटना वाराणसी के भेलूपुर इलाके के कबीर नगर कॉलोनी का है।

जानकारी के मुताबिक, 70 वर्षीय अमरावती देवी की मौत करीब चार महीने पहले 13 जनवरी को हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृत महिला के पति दयाशंकर कस्टम विभाग में सुपरिटेंडेंट थे और पति की मौत के बाद उन्हें पेंशन मिलती थी।

पैसो के लालच में में बेटों ने महीनों तक महिला के शव को छिपाकर रखा और अंगूठे के निशान से उनके नाम का पेंशन वसूलते रहे।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को उनपर शक हुआ इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस मौके ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

गौरतलब है इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में एक बेटे ने अपनी मां की लाश को दो साल तक फ्रीजर में रखा ताकि उनके नाम की पेंशन निकाल सके। महिला एक रिटायर्ड एफसीआई अधिकारी थी जिसे हर महीने करीब 50 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलते थे।

और पढ़ें: गुजरात: दलितों और राजपूतों के बीच भड़की हिंसा, नाम के आगे लगाया था 'सिंह'

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh varanasi Mother Deadbody
      
Advertisment