यूपी: एसएससी परीक्षा नकल कराने वाले गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार

मंगलवार देर रात यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली के गांधी विहार से एसएससी हायर सेकंडरी लेवल एग्जाम में ऑनलाइन नक़ल कराते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यूपी: एसएससी परीक्षा नकल कराने वाले गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार

SSC परीक्षा में नक़ल कराते 4 लोग गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और दिल्ली पुलिस ने एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमिशन) की ऑनलाइन परीक्षा में नक़ल कराने वाले एक गैंग को पकड़ा है।

Advertisment

मंगलवार देर रात यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली के गांधी विहार से एसएससी हायर सेकंडरी लेवल एग्जाम में ऑनलाइन नक़ल कराते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से दो हरियाणा, एक दिल्ली और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ये चारो गैंग रिमोट एक्सेस टूल के जरिए आनलाइन परीक्षा में पेपर हल करवाता था और इसके लिए परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलता था।

एसटीएफ ने ख़ुफिया सूत्रों से मिली जानकारी को फॉलो करते हुए चारों सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से नक़द 50 लाख रुपये, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और 10 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

बता दें कि एसएससी मे पेपर लीक को लेकर महीने की शुरुआत से कई छात्र आयोग के लोदी रोड स्थित सीजीओ कांप्लेक्स में दफ्तर के बाहर जुटे हुए थे और मामले की जांच कराने की मांग कर रहे थे। 

और पढ़ें- SSC पेपर लीक मामले में स्कूल प्रिंसिपल से हुई पूछताछ, 8 छात्र भेजे गए बाल सुधार गृह

Source : News Nation Bureau

SSC delhi-police Online Exam UP STF
      
Advertisment