प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सरसौली में सात साल की एक बच्ची से रेप किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, बच्ची अपने घर में सो रही थी। गांव का ही कोई युवक घर में घुसकर बच्ची को उठा ले गया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया।
रात के सन्नाटे में बच्ची के चीखने-चल्लाने की आवाज जब गूंजी तो परिजनों की नींद खुली। उन्होंने दुष्कर्मी को भागते हुए देखा और पकड़ने की कोशिश की तो वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
परिजनों ने रविवार सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए महिला अस्पताल भेजा है।
पुलिस का कहना है कि बच्ची के साथ रेप पुष्टि मेडिकल जांच के आधार पर होगी। आरोपी की तलाश की जा रही है।
और पढ़ें: राजस्थान: बाड़मेर में पति और ससुर ने महिला को जिंदा जलाया, हुई मौत
Source : IANS