यूपीः संभल में गैंगरेप और जिंदा जलाने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, पांचवे की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में महिला के साथ कथित रूप से गैंगरेप करने के बाद उसे जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
यूपीः संभल में गैंगरेप और जिंदा जलाने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, पांचवे की तलाश जारी

संभल गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में महिला के साथ कथित रूप से गैंगरेप करने के बाद उसे जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने इस गिरफ़्तारी की जानकारी की। पांचवे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

कुछ दिन पहले इस उक्त घटना के मुख्य आरोपी आराम सिंह और कुंवर पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

और पढ़ें: अफगानिस्तान: बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच छह महीने में 11 अफगान पत्रकारों की हत्या

बता दें कि यूपी के संभल जिले के रजपुरा गांव में पांच लोगों ने एक महिला के साथ गैंगरेप करने की कोशिश की लेकिन इसमें असफल रहने के बाद हैवानों ने उसे आग के हवाले कर दिया।

गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अकील अहमद के अनुसार रजपुरा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार तड़के आराम सिंह समेत पांच लोगों ने उसके घर में घुसकर तमंचे से आतंकित करके उसकी पत्नी से गैंगरेप किया।

शिकायत के अनुसार कुछ देर बाद अभियुक्त फिर उसके घर आ गए और पास में बने मंदिर परिसर स्थित झोपड़ी में ले जाकर महिला को जला दिया, जिसमें झुलसने से उसकी मौत हो गई। रजपुरा के थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जिस झोपड़ी में महिला की मौत हुई है, उसे यज्ञ और हवन के लिये इस्तेमाल किया जाता था।

और पढ़ें: यौन शोषण मामले में PTI नेताओं का पर्दाफाश करने से पहले लापता हुईं पार्टी की पूर्व नेता, अपहरण की आशंका

Source : News Nation Bureau

sambhal gang rape Sambhal up-police
      
Advertisment