उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सरेआम एक रिटायर्ड दरोगा की बड़ी बेरहम तरीके से पिटाई कर दी। ये सारी घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसे देखकर आप कांप उठेंगे। सीसीटीवी में कैद वीडियों रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें दरोगा साइकिल से कहीं जा रहे होते है कि उसी समय कुछ लोग पीछे से आकर दरोगा पर लाठी-डंडे से वार कर देता है और लगातार पीटते रहते है। जिसके बाद दरोगा वहीं बेसुध होकर गिड़ पड़ते है।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों इसका विरोध करने की जगह तमाशबीन होकर सब देखते रहे। घायल अब्दुल समद को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: बेकाबू भीड़ पर नहीं लग रही है लगाम, दिल्ली में चोरी के आरोप में किशोर की पीट-पीट कर हत्या
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा अब्दुल समद (70 साल) इलाहाबाद के शिवकुटी के रहने वाले हैं और उनका हिस्ट्रीशीटर जुनैद से जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source : News Nation Bureau