यूपी : मौसा-मौसी ने किशोरी को 3 लाख में बेचा, 7 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के थाना खुखुंद क्षेत्र में एक किशोरी को उसके मौसा-मौसी ने मात्र तीन लाख रुपये में बेच दिया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के थाना खुखुंद क्षेत्र में एक किशोरी को उसके मौसा-मौसी ने मात्र तीन लाख रुपये में बेच दिया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी : मौसा-मौसी ने किशोरी को 3 लाख में बेचा, 7 लोग गिरफ्तार

यूपी : मौसा-मौसी ने किशोरी को 3 लाख में बेचा (सांकेतिरक चित्र)

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के थाना खुखुंद क्षेत्र में एक किशोरी को उसके मौसा-मौसी ने मात्र तीन लाख रुपये में बेच दिया।

Advertisment

पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी के मौसा-मौसी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। 

थाना खुखुंदू पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरजेश चौहान की पत्नी गुलइची देवी ने तहरीर दी थी कि 24 जून को उनकी बेटी को तीन लाख रुपये में उनकी बहन और उसके पति ने मिलकर बेच दिया है। उनकी बेटी की उम्र 15 वर्ष है।

वह सदर कोतवाली के मुहल्ला खोराराम निवासी महेश चौहान के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहीं मौसा-मौसी और गांव के दो अन्य ने मिलकर किशोरी को तीन लाख रुपये में बेच दिया।

और पढ़ें: बुलंदशहर: बेटे ने की थी मुस्लिम लड़की से शादी, पंचायत ने सुनाई ये सजा...

24 जून की सुबह किशोरी ने मां को फोन कर बताया कि वह सहारनपुर जिले में किसी युवक के साथ है।

पुलिस ने मौसा-मौसी महेश चौहान, अमरावती और गांव के ही जयराम चौहान, विद्यावती देवी, सहारनपुर जिले के देवबंद के गोपाली के रवींद्र चौहान, प्रमिला और हरिद्वार (उत्तराखंड) के विनोद के खिलाफ अपहरण, मारपीट, दुष्कर्म, आपराधिक षड्यंत्र और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

सदर कोतवाल प्रभातेश श्रीवास्तव ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

और पढ़ें: दिल्ली: क्या तंत्र-मंत्र ने ली बुराड़ी के एक ही परिवार के 11 लोगों की जान, जांच क्राइम ब्रांच के हवाले

Source : IANS

Uttar Pradesh girl Human Trafficking
Advertisment