UP: मोबाइल चोरी के शक में पुलिस ने बच्चों को पकड़ा, सरेराह बरसाईं लाठियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को आम लोगों पर पुलिसिया रवैया नहीं दिखाने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद खाकी का रवैया नहीं सुधर रहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: मोबाइल चोरी के शक में पुलिस ने बच्चों को पकड़ा, सरेराह बरसाईं लाठियां

पुलिस ने की मासूम बच्चों की पिटाई (प्रतीकात्मक)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को आम लोगों पर पुलिसिया रवैया नहीं दिखाने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद खाकी का रवैया नहीं सुधर रहा है।

Advertisment

हाल ही में बुलंदशहर में मोबाइल चोरी के शक में पुलिस ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। पुलिस ने जिले के रामघाट क्षेत्र में मोबाइल चोरी के शक में बच्चों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस यहीं नहीं रुकी मोबाइल वापस देने के लिए पुलिस ने इन मासूमों पर अपनी लाठी भांजना शुरू कर दिया। मासूम बच्चे बिलखते रहे। खुद को छोड़ देने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने एक न सुनी।

और पढ़ें: मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने पुजारी की जनेऊ से गला घोंटकर की हत्या

पुलिसकर्मियों की इस हरकत को एक व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया। जब वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस अधिकारियों की नींद खुली और इन दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया।

दरअसल गंगाघाट पर आए एक श्रद्धालु का मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद उसने वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों से शिकायत की। पुलिसकर्मियों ने वहीं घाट पर घूम रहे बच्चों को हिरासत में ले लिया।

और पढ़ें: अंडरगारमेंट्स में छिपाकर ले जा रही थी 4 किलो सोना, मेटल डिटेक्टर में पकड़ाईं

Source : News Nation Bureau

Police mobile theft police beat up minors Uttar Pradesh Bulandshahr
      
Advertisment