उत्तर प्रदेश : पाथवेज स्कूल में एक बार फिर दिखी रैगिंग की दरिंदगी

नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित पाथ-वे स्कूल में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है।

नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित पाथ-वे स्कूल में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : पाथवेज स्कूल में एक बार फिर दिखी रैगिंग की दरिंदगी

उत्तर प्रदेश : पथवेज स्कूल में एक बार फिर दिखी रैगिंग की दरिंदगी

नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित पाथ-वे स्कूल में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। सोशल एप स्नैपचैट पर स्नैपस्टोरी के लिए 10वीं कक्षा के कुछ छात्रों ने राजवीर नाम के छात्र को पीटने का वीडियो सामने आया है।

Advertisment

गौरतलब है इस घटना के बाद राजवीर की सुनने की क्षमता 25% तक कम हो गयी है।

मोबाइल पर वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने स्कूल के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश: किलर गेम 'ब्लू व्हेल' के प्रति बच्चों को जागरूक करेगी यूपी पुलिस

वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन ने आरोपी 3 छात्रों पर कार्रवाई करते हुये जिस छात्र ने थप्पड़ मारा था उसे 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। अन्य 2 सहयोगी छात्रों को 2 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों को पब्लिकली माफी मांगने का भी आदेश दिया है।

Source : News Nation Bureau

Noida Snapchat Slap bet video Slap video viral in Snapchat Slap bet video of Noida schoolboy Noida schoolboy slap bet video Pathways School Noida
      
Advertisment