उत्तर प्रदेश: युवकों को थर्ड डिग्री देने पर 2 सिपाही निलंबित

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के दो आरोपियों को थर्ड डिग्री देने के आरोप में एसएसपी ने दो आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के दो आरोपियों को थर्ड डिग्री देने के आरोप में एसएसपी ने दो आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश: युवकों को थर्ड डिग्री देने पर 2 सिपाही निलंबित

उत्तर प्रदेश में एसएसपी ने दो आरोपी सिपाहियों को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के दो आरोपियों को थर्ड डिग्री देने के आरोप में एसएसपी ने दो आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरी चौकी लाइन हाजिर कर दिया है।

Advertisment

कुछ दिन पहले छपार क्षेत्र की बसेड़ा चौकी के क्षेत्र के एक गांव की युवती से छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपी युवकों को बसेड़ा चौकी पर लाया गया। जहां आरोपियों को चौकी में सीमेंट के खंभे से पकड़वाकर थर्ड डिग्री दी गई। एक सिपाही द्वारा उनकी एक फट्टे से पिटाई की गई है।

यह भी पढ़ें: बलात्कार मामला: चेन्नई एक्सप्रेस के निर्माता करीम मोरानी 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में

इस घटना की चौकी पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो जिले के अधिकारियों को भी भेजा गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आयी।

एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने शनिवार को बताया, 'इस वीडियो की जांच सीओ सदर को दी गई। जांच रिपोर्ट होने पर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों कार्रवाई की गई। एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पूरी बसेड़ा चौकी को लाइन हाजिर करते हुए एचसीपी सतीश त्यागी और सिपाही अरुण को निलंबित कर दिया है।'

यह भी पढ़ें: यूपी: स्कूल प्रशासन ने बच्चों की पिटाई कर घर जाने को कहा, 28 घंटों से 2 बच्चे लापता

 HIGHLIGHTS

  • यूपी में थर्ड डिग्री देने के आरोप में एसएसपी ने दो आरोपी सिपाहियों को किया निलंबित
  • युवती से छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपी युवकों को बसेड़ा चौकी पर लाया गया था

Source : IANS

Uttar Pradesh Muzzafarnagar two constable suspended
      
Advertisment