UP: मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर को लूट कर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस ने मंगलवार रात प्रॉपर्टी डीलर को लूट कर साथियों संग भाग रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। उसके साथी मौका पाकर फरार हो गए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर को लूट कर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में ढेर

एनकाउंटर (फाइल)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस ने मंगलवार रात प्रॉपर्टी डीलर को लूट कर साथियों संग भाग रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। उसके साथी मौका पाकर फरार हो गए।

Advertisment

एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया, जागृति विहार कॉलोनी प्रॉपर्टी डीलर ऋषि कुमार मंगलवार को देर रात दौराला से घर लौट रहे थे। पल्लवपुरम इलाके में रात एक बजे मिलांज मॉल के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें रोका और कार लूटकर गांधी बाग की तरफ भाग निकले।

चौहान ने कहा, 'गांधी बाग के गेट-2 के पास पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में एक बदमाश के सीने में गोली लगी। जबकि उसके साथी भाग निकले। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया।'

और पढ़ें: हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली पुलिस, वकील के दफ्तर में तलाशी के लिए पहुंची

उन्होंने बताया, 'मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान मंसूर उर्फ मच्छ उर्फ पहलवान (35) के रूप में हुई। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट राशिद अली की जैकेट पर गोली लगी।'

बता दें जैकेट बुलेटप्रूफ होने के चलते वे बाल-बाल बच गए। वहीं इंस्पेक्टर सदर बाजार प्रशांत कपिल को भी गोली छूते हुए निकल गई। मारे गए बदमाश के पास से विदेशी रिवाल्वर, तीन कारतूस और लूटी गई कार बरामद हुई है।

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया, 'अपराधी मंसूर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या के 25 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह मुकीम काला गिरोह का शार्प शूटर था। मंसूर के पास से विदेशी रिवॉल्वर बरामद हुई है।'

और पढ़ें: हनीप्रीत को जाना होगा जेल, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल

Source : IANS

killed miscreant Police Encounter UP up-police meerut encounter
      
Advertisment