यूपी: पंचायत के फैसले के बाद लोगों ने युवक की खंबे से बांधकर बुरी तरह पीटा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को खंबे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को खंबे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी: पंचायत के फैसले के बाद लोगों ने युवक की खंबे से बांधकर बुरी तरह पीटा

यूपी: शख्स को खंबे से बांधकर बुरी तरह से पीटा (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को खंबे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दावा किया गया है कि वीडियो में जो लोग युवक को पीट रहे हैं उनमें एक खुद उसके पिता भी शामिल है. फिलहाल सहारनपुर पुलिस इस वायरल वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

पुलिस ने बताया, 'हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और ताजपुरा गांव में रह रहे युवक और उसका परिवार अपना घर छोड़कर चले गए हैं.'

कथित तौर पर यह घटना तीन दिन पहले गांव के पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में हुई थी. पुलिस ने बताया कि युवक को सोशल मीडिया में एक लड़की की तस्वीरें वायरल करने पर पीटा गया.

बेहत पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) छोटे सिंह ने बताया कि सोमवार को एक पुलिस टीम ताजपुरा गांव पहुंची और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Viral videos man beaten Panchayat Saharanpur
      
Advertisment