उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक की 90 साल की भाभी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

खून से लथपथ पीड़ित वृद्धा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है

खून से लथपथ पीड़ित वृद्धा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक की 90 साल की भाभी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक की 90 साल की भाभी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के कराहने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. खून से लथपथ पीड़ित वृद्धा को इलाज के लिए पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया. हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि आरोपी उसके घर में ही किराया पर रहता है. पीड़ित वृद्धा के एक बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है. जबकि दूसरा बेटा दिल्ली में परिवार के साथ रहता है. वृद्धा अकेले ही घर में रह रही हैं और वह नेत्रहीन भी हैं.

Advertisment

आरोपी किराएदार सिंचाईकर्मी संतू ने जबर्दश्ती वृद्धा के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि मेडिकल जांच में वृद्धा के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है. पीड़िता के भतीजे (पूर्व विधायक के बेटे) की तहरीर पर आरोपी संतू के खिलाफ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.जन संघ के एक पूर्व विधायक का परिवार बंटवारे के बाद उनकी नेत्रहीन भाभी अपने घर में अलग अकेले रह रही हैं. नेत्रहीन वृद्धा ने घर का कुछ हिस्सा सिंचाई विभाग के कर्मचारी संतू को किराए पर दिया हुआ है.

Source : IANS

Lucknow Uttar Pradesh delhi Crime HOSPITAL rape Banda MLA
      
Advertisment