उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। मुंडेट कला गांव में झूठी शान की खातिर हत्या एक 24 साल की लड़की को उसके परिवार के ही सदस्यों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि स्वाति के परिवार के सदस्यों ने उसकी जान ले ली क्योंकि उन्हें संदेह था कि महिला का अपने एक रिश्तेदार से अवैध संबंध था।
उन्होंने बताया कि महिला की कल हत्या कर दी गयी और शव को एक खेत में फेंक दिया गया। महिला के पिता और भाई सहित चार लोगों ने कबूल किया है कि परिवार की ‘इज्जत’ बनाए रखने के लिए उन्होंने उसकी जान ले ली।
पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए धारदार हथियार के अलावा एक कार बरामद की है।
यह भी पढ़ें: Honor killing: युवक के साथ घर से भागी बेटी, पिता ने की प्रेमी की निर्मम हत्या
Source : News Nation Bureau