यूपीः संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला पूर्व स्वास्थ्य निदेशक का शव

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरूवार को पूर्व स्वास्थ्य निदेशक की अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव बेड पर पड़ा मिला। वह फ्लैट में अकेले ही रहते थे। पत्नी से उनका विवाद चल रहा था।

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरूवार को पूर्व स्वास्थ्य निदेशक की अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव बेड पर पड़ा मिला। वह फ्लैट में अकेले ही रहते थे। पत्नी से उनका विवाद चल रहा था।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
यूपीः संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला पूर्व स्वास्थ्य निदेशक का शव

प्रतीकात्मक चित्र

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरूवार को पूर्व स्वास्थ्य निदेशक की अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव बेड पर पड़ा मिला। वह फ्लैट में अकेले ही रहते थे। पत्नी से उनका विवाद चल रहा था।

Advertisment

खबर के मुताबिक, संजय प्लेस स्थित एचआईजी कॉलोनी के फ्लैट संख्या 5/7 में रहने वाले डा. केसी अग्रवाल (75) स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

वह फिलहाल नाई की मंडी स्थित एक चैरिटेबल अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे थे। बताते हैं कि उनका अपनी पत्नी बीना अग्रवाल से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसलिए वह काफी समय से फ्लैट में अकेले की रहते थे।

बताते हैं कि गुरुवार सुबह उनकी नौकरानी सुषमा घर में काम करने पहुंची। लेकिन पूर्व निदेशक ने उसे कुछ देर बाद आने को कहा। नौकरानी करीब 30 मिनट बाद दोबारा फ्लैट में पहुंची तो डा. अग्रवाल बेडरूम में बेहोशी की हालत में पड़े थे।

और पढ़ेंः एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा मर्डर केस में 2 को उम्रकैद, 6 साल पहले हुई थी हत्या

सुषमा ने शोर मचाया और लोगों को पूर्व निदेशक की हालत की जानकारी दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी।

सोसाइटी के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और डा. अग्रवाल की पत्नी और दो विवाहित बेटियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की पड़ताल पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

पुलिस को शक है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

और पढ़ेंः आंध्र प्रदेशः 58 वर्षीय बुजुर्ग ने किया दो नाबलिग लड़कियों के साथ रेप, गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

dead body of former health directors suicide Former health director Crime news
Advertisment