यूपी: मूसल से सिर फोड़कर बेटे ने किया माता-पिता और बुआ का कत्ल

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
यूपी: मूसल से सिर फोड़कर बेटे ने किया माता-पिता और बुआ का कत्ल

हत्या (प्रतीकात्मक)

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाहर सिंह (56) अपनी पत्नी जावित्री देवी (55), बहन कमाल देवी (52) और बेटे दीपकांत के साथ रविवार रात को खाना खाकर सो गए थे। इस दौरान रात को अचानक दीपकांत ने घर के अंदर जाकर भारी चीज से मां और बुआ का सिर कुचल दिया।

बाद में उसने घर के बाहर से रहे पिता को भी भारी चीज से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जब गांववालों ने आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे जहां पर तीनों की लाशे खून से लथपथ पड़ी हुई थीं। गांव के लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया आरोपी प्राथमिक रूप से मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

और पढ़ें: डाकोला विवाद पर चीन ने किया दावा, केवल भारत की सेनाएं पीछे हटीं

और पढ़ें: डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को 10 नहीं 20 साल की सजा, 30 लाख का जुर्माना भी

Source : News Nation Bureau

Crime news Uttar Pradesh Murder Etawa son killed father and mother
      
Advertisment