/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/11/33-currency.jpg)
एटीएम से निकले 500 के नकली नोट (फोटो- ANI)
कानपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम से ‘चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया’ के 500 के नोट निकले हैं। शहर के मार्बल मार्केट स्थित इस एटीएम से निकले नकली नोट के मिलते ही हड़कंप मच गया।
एटीएम से निकले 500 रुपये के नोटों पर 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया' की जगह अंग्रेजी में 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' और 'फुल ऑफ फन' महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ छपा हुआ था।
एटीएम से नकली नोट पाने वाले व्यक्ति सचिन ने इसकी शिकायत कराई है।
सचिन ने बताया, 'वह एटीएम से 10 हजार रुपए निकालने आया था। एटीएम से पैसे निकालने के बाद गिनती करते वक्त उसने पाया कि नोटों की गड्डी में से एक नोट पर 'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा है। फिर मैंने जल्दी से इस नो़ट को वहां मौजूद गार्ड को दिखाया। इसके बाद सेंटर में ही रखे रजिस्टर में शिकायत दर्ज कराई।'
Kanpur: An Axis Bank ATM located in Marble Market dispensed fake currency notes with 'Children Bank of India' printed on them. pic.twitter.com/fu7D2QbZtB
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2018
एटीएम से निकले नकली नोट की शिकायत पुलिस से भी की गई है। शहर के एसपी साउथ ने बताया कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है।
एसपी ने कहा कि पुलिस को खबर मिली है कि दो लोग एटीएम से 10 हजार और 20 हजार रुपए निकालने आए थे। इनमें से एक को 500 रुपए का नकली नोट मिला है, जिस पर 'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
We came to know that two people had withdrawn Rs 20,000 and Rs 10,000 from the said ATM. They received 1 note each of Rs 500 with Children's Bank printed on that. The ATM has been shut down. Investigation is underway: SP South Kanpur pic.twitter.com/zKhc4KScO3
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2018
और पढ़ें: सुंजवान आतंकी हमला: सेना की मदद के लिए आगे आए स्थानीय निवासी, दिखा कश्मीर का अलग रंग
Source : News Nation Bureau