उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर रोक नहीं लग रही है। ललितपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में गुरुवार को दबंग पिता-पुत्र ने कथित तौर पर निर्वस्त्र कर एक दलित महिला को पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव ने बताया कि 'गांव में हल्कू नामक व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है। दलित महिला ने उससे अपने पति के बारे पूछा तो उसने पहले गाली-गलौज किया और बाद में अपने बेटे की मदद से उसे पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई की। मां को बचाने गई उसकी नाबालिग बेटी को भी मारा-पीटा गया है। महिला को शक था कि उसका पति हल्कू के घर में शराब पी रहा है।'
उन्होंने कहा, 'मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फट कर शरीर से अलग हो गए। इस मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। घायल मां-बेटी का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।'
और पढ़ें: दलितों पर हुए हिंसा के विरोध में देशव्यापी भूख हड़ताल करेगी कांग्रेस
Source : IANS