देवी काली की भूमिका निभा रहे लड़के ने सचमुच काटा गला, गलती से हाथ में आया असली चाकू

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला आया है. जहां देवी काली का किरदार निभा रहे एक लड़के ने एक अन्य 11 साल के लड़के का गला काट कर उसकी हत्या कर दी.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
knife

knife( Photo Credit : social media)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला आया है. जहां देवी काली का किरदार निभा रहे एक लड़के ने एक अन्य 11 साल के लड़के का गला काट कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची, जहां से 14 साल के लड़के और दो अन्य बच्चों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कानपुर के बिल्हौर इलाके के बंभियानपुर गांव की बताई जा रही है, जहां सुभाष सैनी नाम के शख्स के घर पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था.

Advertisment

कार्यक्रम के तहत एक झांकी निकाली गयी, जिसमें बच्चे भागवत कथा के कई पात्रों का अभिनय कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान देवी काली का किरदार निभा रहे बच्चे ने 'राक्षस' का किरदार निभा रहे लड़के की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. 

त्रिशूल न मिला.. तो तेज चाकू का किया इस्तेमाल

घटना के बाद घायल बच्चे को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि, लड़के को 'राक्षस' की भूमिका निभा रहे बच्चे का नकली वध करने के लिए त्रिशूल का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, त्रिशूल न मिलने पर वह एक तेज चाकू ले आया.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. घटना के बारे में बात करते हुए, कानपुर पुलिस के डीसीपी विजय ढुल ने कहा कि, मृतक के पिता की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि, लड़के को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

Goddess Kali Boy dies during Bhagwat Katha kanpur UP crime
      
Advertisment