बुलन्दशहर: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश सोनू ढेर, एक फरार

यूपी की बुलन्दशहर पुलिस और बादमाशों के बीच एक मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर हो गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बुलन्दशहर: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश सोनू ढेर, एक फरार

मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर

यूपी की बुलन्दशहर पुलिस और बादमाशों के बीच एक मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर हो गया है। यह मुठभेड़ सिकंदराबाद के संतपुरा नहर पर हुई जिसमें अलीगढ़ के जवां का रहने वाला 50 हज़ार का इनामी सोनू बदमाश मारा गया।

Advertisment

पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में 12 से ज़्यादा राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश ढेर हो गया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की तरफ से फरार हो गया है।  पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार मरने वाला बदमाश बुलन्दशहर में हुई डकैती की वारदातों में शामिल था।

यह भी पढ़ें : मुंबईः लोअर परेल इलाके में भीषण आग, 15 की झुलसकर हुई मौत

गौरतलब है कि सिकंदराबाद के क्षेत्रीय अधिकारी रात में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब बाइक को रोकने इशारा किया तो बदमाशों ने टीम पर फायर कर भागने की कोशिश की।

जिसके बाद घटनास्थल पर बुलन्दशहर एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम टीम सहित भारी पुलिसबल पहुंचा और ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस अब दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: दहेज न लाने पर पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक

Source : News Nation Bureau

one rewarded criminal killed up-police Bulandshahar police
      
Advertisment