यूपी: ब्याज न दे पाने पर दलित महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव में ब्याज की रकम चुकता न कर पाने पर साहूकार ने एक दलित महिला को किरोसिन तेल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की।

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव में ब्याज की रकम चुकता न कर पाने पर साहूकार ने एक दलित महिला को किरोसिन तेल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
यूपी: ब्याज न दे पाने पर दलित महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

दलित महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव में ब्याज की रकम चुकता न कर पाने पर साहूकार ने एक दलित महिला को किरोसिन तेल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की।

Advertisment

पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जजौली गांव में गुरुवार की रात दलित महिला रेशमा देवी (45) रात में सोते समय आग से झुलस गई थी, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मजिस्ट्रेट को दिए बयान में उसने कहा कि गांव के साहूकार सिद्धू सिंह से उसने दो साल पहले बीस हजार रुपये कर्ज लिया था, जिसे चुकता भी कर दिया है। ब्याज की रकम न अदा कर पाने पर सिद्धू और सोनू ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'मजिस्ट्रेट को दिए बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

और पढ़ेंः तमिलनाडुः बीजेपी महिला विंग की नेता ने किसान नेता को मारा थप्पड़, मंदिर में कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

Source : IANS

News in Hindi Uttar Pradesh baliya not pay interest Crime news burn a dalit woman
Advertisment