एक कॉन्ट्रैक्ट और मिली बड़ी पहचान, फिर भी सुशील कुमार को हमेशा 'सुख लगा इक ढलती छांव'
Sawan 2025 Upay: सावन से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, वरना घर की सुख-समृद्धि में आ सकती है बाधा
जन्म लेते ही बच्चे ने ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
झारखंड हाईकोर्ट में जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
कैंसर की वजह से हिना खान के पैसे हो गए बर्बाद, एक्ट्रेस बोलीं- 'परेशानी में घिरे हुए थे, याद नहीं रहा'
मैदान पर आया 'सुपरमैन', ये कैच देखकर यही कहेंगे फैंस, श्रीलंका के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल
एक बाइक पर 1 नहीं आठ सवार युवकों का वीडियो हुआ वायरल
शनाया कपूर पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने लुटाया प्यार, डेब्यू से पहले शेयर किया स्पेशल पोस्ट
'नाम है मेरा पंत, समझ मत लेना संत', ऋषभ और गंभीर ने खोले ड्रेसिंग रूम के कई राज

यूपी: साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश और हत्या

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर उससे बलात्कार की कोशिश की। इस दौरान बच्ची का मुंह दबाने से मासूम की मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर उससे बलात्कार की कोशिश की। इस दौरान बच्ची का मुंह दबाने से मासूम की मौत हो गई।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी: साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश और हत्या

रेप की कोशिश में हुई मासूम की मौत (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक नाबालिग मासूम के साथ बलात्कार की कोशिश के बाद हत्या का घटना सामने आया है। पुलिस ने साढ़े तीन साल की बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी, उसके माता-पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 

Advertisment

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर उससे बलात्कार की कोशिश की। इस दौरान बच्ची का मुंह दबाने से मासूम की मौत हो गई।

वहीं आरोपी के मां-बाप और भाई ने वारदात को छिपाने और बच्ची के शव को छिपाकर रखने में बेटे की मदद कर उसका साथ दिया। सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 22 अप्रैल को थाना महराजगंज इलाके के राजेपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की साढ़े तीन साल की बेटी गायब हो गई थी। पीड़ित ने इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

लेकिन उसके तीन दिन बाद पुलिस को बच्ची का शव उसके घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस का शक पड़ोसियों पर गया। पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और पड़ोसियों के बारे में पड़ताल शुरू कर दी।

इस बीच गांव के एक युवक ने बताया कि गांव निवासी युवक विश्वासकांत उर्फ ओपी कोरी पुत्र बब्बन ने उससे मद्द मांगी थी और कहा था कि उससे गलती हो गई।

और पढ़ें: झारखंड: झोलाछाप डॉक्टर ने लिंग परीक्षण कर कहा-गर्भ में है बेटी, बेटे ने लिया जन्म तो काट दिया लिंग

इस पर पुलिस ने ओपी कोरी, उसके पिता बब्बन कोरी, मां नीलम देवी कोरी और भाई सुधीरकांत कोरी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की, जिन्होंने वारदात में हाथ होना माना। इससे मामले का खुलासा हो गया।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि मुख्य आरोपी ओपी ने बच्ची का अपहरण कर बलात्कार का प्रयास किया था। इस दौरान बच्ची का मुंह दबाने से बच्ची की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मां नीलम देवी, बाप बब्बन कोरी और भाई सुधीरकांत ने बच्ची का शव छिपाने में ओपी की मदद की और तीन दिन तक शव को घर में छिपाए रखा। जिसके लिए तीनों को सह अभियुक्त बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 363, 302, 201, 376, 511 व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

और पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने POCSO एक्ट के अध्यादेश पर लगाई मुहर, मासूमों से रेप पर मिलेगी सजा-ए-मौत

Source : IANS

Faizabad Murder UP rape minor girl
      
Advertisment