विदेशी महिला से रेप मामला: पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी बरी

अमेरिकी शोध छात्रा से रेप के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी को बरी कर दिया है।

अमेरिकी शोध छात्रा से रेप के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी को बरी कर दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
विदेशी महिला से रेप मामला: पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी बरी

पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी (फाइल फोटो)

अमेरिकी शोध छात्रा से रेप के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी को बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया है। 

दिल्ली हाईकोर्ट ने घटना की सच्चाई और शिकायत पर सवाल उठाए हैं।

Advertisment

हाईकोर्ट ने रेप की घटना और शिकायत में हुई देरी को देखते हुए महमूद फारूकी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। 

4 अगस्त 2016 को महमूद फारूकी को सात साल जेल की सजा सुनाई थी। इस फैसले को फारूकी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय एक शोध छात्रा 2014 में दिल्ली आई थी। वह गोरखपुर गईं, जहां वह अपने शोध के लिए संपर्कों की तलाश में थी। इसी दौरान वह फारूकी के संपर्क में आई।

और पढ़ें: एकतरफा प्यार में युवती को पीटने के बाद जिंदा जलाया

फारूकी पर आरोप है कि उसे 28 मार्च, 2015 को सुखदेव विहार स्थित अपने घर पर खाने के लिए बुलाया। रात 9 बजे जब पीड़िता फारूकी के घर पहुंची तो वह काफी नशे में थे और इसी दिन उन्होंने रेप किया।

इस मामले में दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी थाने में शोध छात्रा की शिकायत पर 19 जून 2015 को FIR दर्ज किया गया। उसके बाद फारूकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

और पढ़ें: ठुमके लगाते हुए जेडीयू विधायक का वीडियो वायरल, कहा- वो मैं नहीं

Source : News Nation Bureau

rape case Acquitted Peepli Live co director US researcher Mahmood Farooqui Delhi High Court
Advertisment