उत्तर प्रदेश : महिला से पहले की छेड़छाड़, फिर लगा दी आग

महिला की उम्र 28 साल बताई जा रही है. इस घटना में महिला का शरीर 40 से 45 प्रतिशत जल गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : महिला से पहले की छेड़छाड़, फिर लगा दी आग

यूपी के सीतापुर का मामला

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को कथित तौर पर आग के हवाले कर देना का मामला सामने आया है. महिला की उम्र 28 साल बताई जा रही है. इस घटना में महिला का शरीर 40 से 45 प्रतिशत जल गया है. इस मामले की जांच कर रहे लखनऊ जोन के सीनियर पुलिस अधिकारी सुजीत पांडे ने कहा कि ' दो लोगों ने शौचालय जाने के दौरान उसे आग लगा दी. पीड़ित महिला के बयान के अनुसार, 29 नवंबर को, उन दोनों ने उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की. महिला ने दो बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की मगर, पुलिसवालों ने इनकार कर दिया गया. काम में लापरवाही के लिए आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट का फैसलाः इस दर से खरीदी जाएगी जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन

पीड़ित महिला के रिश्तेदारों ने शिकायत में कहा कि जब वह अपने मां-बाप के घर जा रही थी, तब उसके साथ राजेश और रामू ने यौन शोषण किया. आरोपी उनके गांव के ही हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दोनों आरोपियों ने महिला से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि जब वह आरोपी से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन गई, तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने उसे वापस भेज दिया. इसके बाद उसके ससुराल वालों ने पुलिस कंट्रोल रूम यानी पीसीआर वैन को अपने घर पर बुलाया लेकिन इसके बाद पुलिस ने उसे पुलिस स्टेशन जाने को कहा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Woman burnt alive
      
Advertisment