UP: अलीगढ़ में RSS नेता के भाई को गोलियों से भूना, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन इसका असर अपराधियों पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा।

उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन इसका असर अपराधियों पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: अलीगढ़ में RSS नेता के भाई को गोलियों से भूना, इलाज के दौरान मौत

आरएसएस नेता के भाई की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन इसका असर अपराधियों पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा।

Advertisment

राज्य के अलीगढ़ शहर में रविवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, जिले के थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित नई बस्ती में रहने वाले शशि चौहान को हमलावरों ने गोलियों से भून डाला। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

और पढ़ें: दमोह में दिव्यांग लड़की से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

शशि चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रहास चौहान के भाई हैं। वह पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के भी करीबी हैं। शशि चौहान नई बस्ती में किसी परिचित के घर बैठे हुए थे। तभी हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी।

उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी हदिया, बताएगी कैसे हुआ 'धर्म परिवर्तन'

Source : IANS

Murder Aligarh UP murder of RSS leaders RSS leaders
      
Advertisment