logo-image

यूपीः मुरादाबाद के भरी पंचायत में युवक को जमकर बेल्ट से पीटा, मूकदर्शक बने रहे पंच

पंचायत ने आपसी सहमति से मामला शांत करा रहा था कि तभी एक व्यक्ति ने युवकों को बुलाकर उन पर बेल्ट बरसानी शुरू कर दी.

Updated on: 17 Sep 2018, 09:33 AM

नई दिल्ली:

गांव की भरी पंचायत में दो युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना के दौरान पंचायत में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने कुछ भी नहीं कहा. मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का है. घटना के दौरान एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि जिले के रामपुर समदा गांव में कुछ दिन पहले एक युवती की शादी हुई थी. इस बारात में डीजे पर डांस को लेकर दोनों पक्षों के युवकों में मारपीट हो गयी थी. तत्काल ग्रामीणों ने मिलकर दोनों तरफ के युवकों को शांत करवा दिया था. हालांकि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से बदला लेने की फिराक में लगे हुए थे.

इस घटना के कुछ दिन बाद रामपुर समदा गांव का एक युवक दवाई लेने दूसरे गांव पहुंचा जहां कुछ लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. दोबारा घटना सामने आने के बाद सुलह के लिए पंचायत की गई.

इस दौरान सभी आरोपी युवक माफी मांगने के लिए तैयार हो गए थे. पंचायत ने आपसी सहमति से मामला शांत करा रहा था कि तभी एक व्यक्ति ने युवकों को बुलाकर उन पर बेल्ट बरसानी शुरू कर दी.

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही वायरल वीडियो की जांच की जा रही है.