यूपीः देवरिया में पुजारी समेत दो की हत्या, एक गिरफ्तार

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपीः देवरिया में पुजारी समेत दो की हत्या, एक गिरफ्तार

देवरिया में पुजारी समेत दो की हत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सकरापार में दो लोगों की हत्या कर दी गई है। इसमें से एक व्यक्ति मंदिर का पुजारी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी तब साने आई जब सुबह पुजारी का शव कुछ लोगों ने पास के एक तलाब में देखा। घटना की सूचना के बाद परिजन स्तब्ध रह गए। पुजारी का शव देखते ही उनके परिजन आक्रोशित हो उठे। घटना के बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए और धारदार हथियार से मार मार कर उसकी हत्या कर दी।

Advertisment

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई। हत्या को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी भी तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पुजारी रविवार की रात मंदिर में सोए थे और सुबह उनकी लाश पोखरे के तट पर मिली। परिजनों के मुताबिक उनके सिर पर चोट के कई निशान है। देखते ही परिजन आक्रोशित हो गए।

इसे भी पढ़ेंः मुरादाबाद के भरी पंचायत में युवक को जमकर बेल्ट से पीटा, मूकदर्शक बने रहे पंच

जिसके बाद उन्होंने शक के आधार पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके पिता को पकड़ कर जमकर पीटा। पुलिस को देखते ही हत्यारोपित फरार हो गया।
पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

Source : News Nation Bureau

Murder priest Deoria
      
Advertisment