UP: मुजफ्फरनगर में खेत पर मिला मौसी-भांजे का शव, गला रेत कर की गई हत्या

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मौसी और उसके मासूम भांजे की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों के शव बुधवार सुबह बरामद हुए।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मौसी और उसके मासूम भांजे की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों के शव बुधवार सुबह बरामद हुए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: मुजफ्फरनगर में खेत पर मिला मौसी-भांजे का शव, गला रेत कर की गई हत्या

मॉर्च्युरी में रखा शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मौसी और उसके मासूम भांजे की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों के शव बुधवार सुबह बरामद हुए।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, चरथावल थाना क्षेत्र के लुहारी गांव निवासी मोहर सिंह की बेटी प्राची (19) व अपनी बड़ी बहन के बेटे नवदीप (8) के साथ मंगलवार शाम को खेत में गई थी, लेकिन लौटी नहीं।

रातभर परिजन दोनों को तलाशते रहे और पुलिस को भी सूचना दी। इसके बाद देर रात में पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

और पढ़ें: टीवी सीरियल प्रोड्यूसर सुहेब इलियासी पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार

परिजनों ने बुधवार सुबह दोनों की खोजबीन की थी, तभी पूर्व प्रधान तेजवीर के खेत में दोनों के गला कटे शव मिले। सूचना मिलने पर एसपी (सिटी) ओमबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शवों को उठाने नहीं दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया।

और पढ़ें: मोस्ट वांटेड की लिस्ट का खुलासा करने वाला खुद साबित हुआ अपराधी

Source : IANS

Muzaffarnagar UP Dead Body Farm
      
Advertisment