/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/07/ghaziabad-crime-news-85.jpg)
Ghaziabad crime news ( Photo Credit : FILE PIC)
यूपी के गाज़ियाबाद के थाना इंदिरापुरम ग्राम कनावनी पुस्ता रोड ओसेन बैंककट हॉल मे दिन निकलते ही महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. यहां बाइक सवार 2 युवकों ने टहलने आई 2 महिलाओं को अपना निशाना बनाया. सुबह 7 बजे की घटना को बैंककट हॉल के गेट पर बैठी महिला को अपना निशाना बनाया. दोनों महिलाओं को आंख बन्द कर कान के कुंडल लूटकर हुए फरार पीड़ित महिला के कान भी फट गए और काफी घूम चोट आई है. महिला को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. मगर तकनीकी खराबी के वजह से नहीं मिल पाई. हल्की की इस रास्ते कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
चश्मदीद गवाह मंजू ने बताया कि दो युवक बाइक पर सवार ओसेन बैंकट हॉल पर हम लोग बैठे थे. सुबह सुबह अपने घर से टहलने के लिए रोजाना की तरह हमेशा आते हैं. टहलते टहलते हम हुसैन बैंकट हॉल के गेट पर बैठ गए जहां जिसके बाद बाइक से दो युवक आकर मेरे साथी के साथ छीन झपट कर के आंखों को मुद कर कान के कुंडल चीन के फरार हो गए मैं काफी जिसमें हमें काफी गुम चोट भी लगी है.
Source : Himanshu Sharma