/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/20/78-UP.jpg)
पीड़ित छात्रा (फोटो ANI)
उत्तर प्रदेश के मेरठ में लड़की को उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने रेप और एसिड अटैक की धमकी दी है। छात्रा ने इस बारे में स्कूल प्रशासन को कई बार बताया लेकिन अभी तक उस छात्र के खिलाफ किसी तरह कार्रवाई नहीं हुई है।
घटना मेरठ के एक स्कूल की है जहां पर कक्षा 9वीं में एक स्कूली छात्रा ने अपने साथ पढ़ने वाले एक लड़के पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का कहना है कि वह छात्र उसे बीते कई दिनों से परेशान कर रहा है।
छात्रा ने कहा, 'एक लड़का मुझे कई दिनों से परेशान कर रहा है, उसने मुजे थप्पड़ भी मारा था। इसके बाद उसने मेरे पिता को फोन लगाया और कहा कि वह मुझ पर एसिड फेंक देगा।'
A student of class 9th allegedly threatened to rape & throw acid on his classmate in Meerut. The girl said that the accused was troubling her since many days & no action had been taken by the school administration against him. pic.twitter.com/hVtPhsZxr1
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2018
और पढ़ें: मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सामने आया सच
मेरठ एसपी राजेश कुमार ने कहा, इस पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। हम मामले में जांच कर रहे हैं।
छात्रा ने बताया कि लड़के ने उसके साथ बलात्कार करने की भी धमकी दी थी।
इतना ही नहीं छात्रा ने इस बात की जानकारी स्कूल प्रबंधन को भी दी है लेकिन अभी तक किसी तरह की सख्त कार्रवाई छात्र के खिलाफ नहीं हुई है।
और पढ़ें: शादी में दहेज नहीं मिला तो पति ने दिया ट्रिपल तलाक, फिर पत्नी को घर से निकाला
Source : News Nation Bureau