/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/26/13-injured.jpg)
घायल रामदेव
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक कलयुगी बेटे ने पहले अपने पिता की गर्दन काट दी फिर घबराहट में उसे फेवीक्विक से चिपकाने बैठ गया। जब गर्दन नहीं चिपकी तो वह घबराकर पिता को छोड़कर घर से भाग गया।
जानकारी के अनुसार जिले के सोनहा थानांतर्गत दरियापुर जंगल टोला भैसहवा में रहने वाले रामदेव मिश्र (65) रेलवे से रिटायर हो चुके हैं। वह अपने बेटे और बहू और दो पोते के साथ रहते हैं।
शनिवार को रामदेव अपने घर के कमरे थे, उसी दौरान उनका बेटा जगदीश आया और एक झटके में पिता की गर्दन काट दी। गर्दन काटने के बाद जब उसके पिता दर्द से कराहने लगे तो उसने फेवीक्विक से उनकी गर्दन जोड़ने की कोशिश की।
और पढ़ें: बीवी ने मायके से आने में की देरी, बेटी को जिन्दा जलाया
इसी दौरान जगदीश ने अपने घर की टीवी का वोल्यूम बढ़ा दिया ताकि पिता की चीखें घर से बाहर न जा सकें।
फेवीक्विक से जब पिता की गर्दन नहीं जुड़ी तो वह घर को लॉक करके भाग गया। जब रामदेव की चीखें पड़ोसियों ने सुनी तो दरवाजा तोड़कर वे अंदर पहुंचे। लोगों ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया और इलाज करवाया।
पुलिस ने पीड़ित पिता के बयानों के आधार बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बेटा अभी भी फरार है।
और पढ़ें: छात्रों के बीच सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में स्कूल का MD गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau