/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/04/82-Rape.jpg)
दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम अपनी ही छह साल की चचेरी बहन से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में 17 साल के एक लड़के को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुभाषचंद्र शाक्य ने बताया कि मंगलवार शाम तिलहर थानांतर्गत आने वाले एक गांव का रहने वाला मोहित (17) अपनी छह साल की चचेरी बहन को प्रसाद चढ़ाने के बहाने मंदिर ले गया था।
आरोपी ने वहां सुनसान जगह पर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर क्षेत्रीय पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि बच्ची को चिकित्सा जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
और पढ़ें: गलत ट्रेन में चढ़ने के बाद कूदे 2 विदेशी पर्यटक, एक की मौत
और पढ़ें: मां के दाह संस्कार के लिए मांगी लकड़ी, बड़े भाई ने की पीट-पीट कर हत्या
Source : News Nation Bureau