UP में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, नोएडा में 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश ढेर, AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश पहले घायल हुआ था जिसकी बाद में मौत हो गई।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, नोएडा में 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश ढेर, AK-47 बरामद

बदमाश से बरामद हुई एके-47 (फोटो ANI)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश पहले घायल हुआ था जिसकी बाद में मौत हो गई।

Advertisment

जानकारी के अनुसार बदमाश का नाम श्रवण है। श्रवण पर दिल्ली और नोएडा में कई हत्याओं के मामले दर्ज थे जिनमें पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।

दिल्ली और नोएडा पुलिस ने आरोपी पर 50-50 हजार रुपये इनाम रखा था, यानी बदमाश पर कुल एक लाख रुपये का ईनाम था।

इस बात की पुष्टि करते हुए डीजीपी हैडक्वार्टर ने बताया कि पुलिस ने बदमाश से एके-47 और एक एसबीबीएल गन भी बरामद की है।

और पढ़ें: सोनीपत में बदमाशों ने 18 साल के लड़के की गोली मारकर की हत्या

वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने शनिवार की रात एक अन्य मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। पुलिस की इस मुठभेड़ में एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा है।

हालांकि पुलिस अधिकारी फरार आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि पुलिस के इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है। पुलिस ने बदमाशों से 1 लाख रुपये, 1 बाइक और एक पिस्टल बरामद की है।

और पढ़ें: टीचर से प्रताड़ित 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, पापा को बताया था दर्द- गलत तरीके से छूते हैं सर

Source : News Nation Bureau

Encounter in up UP Encounter UP police encounter noida encounter today encounter in noida News State
      
Advertisment