Advertisment

पुलिस ने बालू के ओवरलोड 49 ट्रक जब्त किये

राजस्व, खनिज, परिवहन और पुलिस के संयुक्त दल ने बुधवार की रात जिला मुख्यालय के नरैनी रोड, भूरागढ़ और शहर के अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई कर अत्यधिक बालू भरे (ओवरलोड) 49 ट्रकों को जब्त किया.

author-image
Rajeev Mishra
New Update
Police

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार रात की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने बालू ओवरलोड के मामले में 49 ट्रकों को जब्त किया है. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजस्व, खनिज, परिवहन और पुलिस के संयुक्त दल ने बुधवार की रात जिला मुख्यालय के नरैनी रोड, भूरागढ़ और शहर के अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई कर अत्यधिक बालू भरे (ओवरलोड) 49 ट्रकों को जब्त किया.

उनसे जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस बीच बुंदेलखंड किसान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कहा कि 'पुलिस भले ही ओवरलोड ट्रकों की धर-पकड़ कर रही हो, लेकिन नरैनी, गिरवां और पैलानी क्षेत्र में बालू के अवैध खनन पर रोक नहीं लग पाई है.'

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बांदा में समीक्षा बैठक के दौरान बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने की बात कही थी. उसी रात पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने चार कोतवाल, एक थानाध्यक्ष और तीन उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया था. भाषा सं जफर अर्पणा अर्पणा

Source : Bhasha

UP Illegal mining
Advertisment
Advertisment
Advertisment