किशनपुर थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट घर जा रही छात्रा को दुष्कर्मियों का शिकार हो गई. दुष्कर्मी हैवानियत को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. (22:52)
पीड़िता ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को घटना बताई और थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. बताया जाता है कि कस्बा स्थित इंटर कालेज की छात्रा विद्यालय के छुट्टी के बाद जंगल रास्ते से गांव सरैली जा रही थी, तभी भीमसेन जंगल मे पहले से ही घात लगाए दुष्कर्मियों ने जंगल में ले जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
इसे भी पढ़ेंः नोएडा में नाबालिग छात्रा के घर में घुसकर किया रेप, आरोपी हुआ गिरफ्तार
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. इससे पहले भी राज्य में कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है लेकिन सफलता नहीं मिल रही है.
Source : IANS