नोएडा: तेज रफ्तार कार गिरी नाले में, सड़क हादसे में रेडियोकर्मी की मौत

नोएडा के फेज 2 इलाके के सेक्टर 85 में एक कार एक्सिडेंट में एक युवती की मौत हो गई। युवती की पहचान तान्या खन्ना के रूप में हुई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नोएडा: तेज रफ्तार कार गिरी नाले में, सड़क हादसे में रेडियोकर्मी की मौत

युवती तान्या खन्ना

नोएडा के फेज 2 इलाके के सेक्टर 85 में एक कार एक्सिडेंट में एक युवती की मौत हो गई। युवती की पहचान तान्या खन्ना के रूप में हुई है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे की है जब गाजियाबाद के कवि नगर में रहने वाली तान्या कार से नोएडा थाना फेज 2 इलाके के सेक्टर 85 से गुजर रही थी।

इस दौरान तान्या की गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी सीधे नाले में जा गिरी और युवती की मौत हो गई।

बता दें कि तान्या एक प्राइवेट रेडियो स्टेशन में बतौर ग्रुप मैनेजर कार्यरत थीं।

और पढ़ें: अवैध ढांचे गिराने गई महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या

वह जब सेक्टर 85 के गोलचक्कर से गुजर रही थी तो कार की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी वजह से वह कार ने नियंत्रण खो बैठी। कार सीधे नाले में जा गिरी।

हालांकि अभी भी हादसे के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है और पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने नाले में से कार निकलवाकर युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने युवती के शव को कापोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

और पढ़ें: पत्रकार जे डे हत्याकांड मामले में छोटा राजन समेत 9 लोग दोषी करार

Source : News Nation Bureau

Car Accident Road Accident Radio UP Noida died company Accident accountant
      
Advertisment