Advertisment

UP News: इटावा में दो स्कूली छात्राओं की गला काटकर हत्या, सगी बहनें थी मृतक स्कूली छात्राएं, ये वजह आई सामने

Murder of Two Sisters: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा से बहुत सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां दो सगी बहनों की उन्हीं के घर में गला काटकर हत्या कर दी गई. सूचने मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
ETHWA MURDER

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Murder of Two Sisters: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा से बहुत सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां दो सगी बहनों की उन्हीं के घर में गला काटकर हत्या कर दी गई. सूचने मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मुकदमा दर्ज हत्यारों को खोजने के लिए टीम गठित की गई है. वहीं सरे रात हुई मासूम लड़कियों की हत्या से इलाके में खलबली मची है. पुलिस को हत्या की जगह से कई सुराग भी मिले हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्या पारिवारिक कलह की वजह से हुई है. हालांकि जांच से पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा... 

यह भी पढे़ं : पेट्रोल-डीजल की हुई छुट्टी, अब 40 रुपए प्रति लीटर के खर्च पर चलेगी आपकी कार

आईजी ने किया मौका मुआयना
घटना की आंच लखनऊ तक पहुंची तो आईजी प्रशांत कुमार मयफोर्स के मौके पर पहुंचे. बताया कि दोनों बहनों की हत्या करने का टाइम जब चुना गया. तब दोनों बहनों के माता व पिता खेत पर काम करने गए थे. हत्या की शिकार हुई लड़कियों के नाम 7 साल की रोशनी और 5 साल की शिल्पी है. पूरी घटना रविवार शाम 6 बजे के करीब की बताई जा रही है. डबल मर्डर की सूचना पुलिस को पुलिस 7 बजकर 30 मिनट के करीब मिली. इसके बाद पुलिस ने मौका- ए-वारदात पर पहुंचकर गहनता से जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम के साथ कई घंटे तक विभिन्न स्तर पर गहनता से पड़ताल की गई.

वारदात में किया गया फावड़े का इस्तेमाल
आपको बता दें कि पुलिस जांच में अभी सिर्फ इतना पता चला है कि वारदात में फावड़े का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि मृतका दोनों बहनों का पिता जयवीर सिंह अभी कुछ नहीं कह पा रहे हैं. उनका कहना है कि घटना के वक्त वो खेत पर चारा लेने गए थे. आईजी प्रशांत कुमार के मुताबिक दोनों की बहनों की हत्या के मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. किसी भी सूरत में आरोपी नहीं बक्से जाएंगे. साथ ही घटना घर के अंदर हुई है. इससे ये साबित  होता है कि  घटना में किसी घर के ही व्यक्ति का हाथ निकलेगा. घटना से इलाके में मातम पसरा है. कई घरों में तो चुल्हे तक नहीं जले हैं...

HIGHLIGHTS

  • दोनों बहनों उन्हीं के घर के भीतर मिले खून से लथपथ शव
  • बलरई इलाके के बहादुरपुर गांव की घटना, इलके में मची खलबली
  • हत्या के पीछे के कारण जानने के लिए जुटी पुलिस, लखनऊ तक पहुंची हत्या की आंच

Source : News Nation Bureau

etawah news two sisiters murder in etawah etawah two sisters killed etawah crime news today etawah news
Advertisment
Advertisment
Advertisment