/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/37-acid-attack.jpg)
यूपी के मुरादाबाद में एक महिला पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार महिला ने इस हमले के पीछे अपने पति और ससुर का हाथ बताया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को जब महिला अपनी बहन के साथ दहेज उत्पीड़न केस में काउंसलिंग से लौट रही थी उसी दौरान उसके पति और ससुर ने उस पर तेजाब से हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि पति अभी भी फरार है।
Woman critically injured after she was attacked with acid, allegedly by her husband & father-in-law in Moradabad. Her sister received minor injuries. They were returning from counselling in a dowry harassment case filed against the accused by victim.Accused father-in-law arrested pic.twitter.com/KiyNERvgH1
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2018
गौरतलब है कि महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उत्पीड़ित किए जाने का मामला दर्ज कराया हुआ है।
इस हमले में महिला कि बहन को मामूली चोटे आई हैं लेकिन महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्साई भीड़ ने आरोपी की पीट-पीटकर मार डाला
Source : News Nation Bureau