Video: मथुरा के राधारानी मंदिर में भिड़े दो साधु, खूब चले लात-घूंसे

मथुरा के बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में किसी बात को लेकर दो साधु आपस में भिड़ गए। झगड़ा मंदिर प्रांगण में ही मारपीट में तब्दील हो गया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
Video: मथुरा के राधारानी मंदिर में भिड़े दो साधु, खूब चले लात-घूंसे

राधारानी मंदिर में भिड़े साधु

मथुरा के बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में किसी बात को लेकर दो साधु आपस में भिड़ गए। झगड़ा मंदिर प्रांगण में ही मारपीट में तब्दील हो गया।

Advertisment

सीसीटीवी फुटेज में दोनों साधुओं की मारपीट रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने फिलहाल मामले में दोनों को हिरासत में लिया है।

शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में जब भक्तों का आना-जाना लगा हुआ था उसी दौरान ये दोनों साधु राधा रानी की प्रतिमा के सामने छप्पन भोग लगा रहे थे। अचानक दोनों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दिव्यांग लड़की के साथ गैंगरेप, दोनो आरोपी गिरफ्तार

देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक साधु ने लाठी हाथ में ली और दूसरे पर हमला किया। इस झगड़े में कुछ लोगों ने बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हो सका।

मंदिर के संचालकों ने दोनों साधुओं के इस झगड़े की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। दोनों साधुओं से पूछताछ जारी है।

और पढ़ें: प्रद्युम्न के पिता ने की मांग, पिंटो परिवार से भी हो पूछताछ

Source : News Nation Bureau

Barsana C.C.T.V Sadhus UP CCTV footage Radha Rani Temple mathura
      
Advertisment