/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/05/crime-69.jpg)
crime scene ( Photo Credit : social media)
कहते हैं इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता...मगर इश्क जब सामने आता है...तो या तो ज़िंदगी बदलता है...या फिर जान लेकर जाता है...कुशीनगर के विकास का अंजाम भी इस इश्क की वजह से दर्दनाक हुआ...रविवार की रात विकास अपनी माशूका से मिलने पहुंचा...लेकिन वापस नहीं लौट सका...वजह थी उसकी आशिकी...जिसका अंजाम ख़ंजर की धार से लिखा गया.. जुर्म का ये किस्सा 2 और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात का है...जब प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे उसके आशिक का बेइंताहा बेदर्दी से कत्ल कर डाला गया...क्राइम की ये कहानी 2 किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है... पहला किरदार विकास है...जो पेशे से सवारी गा़ड़ी में सवारियों को ढोता था...और दूसरा किरदार विकास की प्रेमिका पूजा है...जिस्से मिलने के वो 2 अक्टूबर की रात पहुंचा...मगर वापस नहीं लौट सका...
घरवालों को जब अपने बेटे की मौत की ख़बर मिली..तो मातम फैल गया...
लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई...खंजर से उसके जिस्म को काट काट कर खून कतरा कतरा बहा दिया गया था...वजह थी इश्क...जिसकी प्रेम कहानी कुछ इस तरह शुरू हुई...कुशीनगर का रहने वाला विकास पेशे से सवारी गाड़ियों को चलाने वाला एक ड्राइवर था...गाड़ी चलाने की बीच ही पूजा से पहली बार उसकी मुलाकात हुई....बस यहीं से दोनों के बीच चोरी छिपे इश्क पनपने लगा...वक्त के साथ आशिकी परवान चढ़ती गई...प्यार में डूबे जब दोनों आशिकों के किस्से आम होने लगे...अब बात पूजा के घर तक भी पहुंच चुकी थी...बस...यहीं से पूजा के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई...मगर ज़माना इश्क पर रोक न लगा सका...2 और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात जब विकास पूजा से मिलने के लिए पहुंचा...तो पूजा के घरवालों ने चाकू से हमला करके विकास का कत्ल कर दिया...
हत्या की ख़बर मिलने के साथ ही पुलिस की टीम मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंची...
हत्या की ख़बर मिलने के साथ ही पुलिस की टीम मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंची...पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है....वारदात में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...और कातिलों को सज़ा दिलाने की तैयारी की जा रही है....आशिकी का नतीजा इतना ख़तरनाक निकलेगा ये किसी ने नहीं सोंचा था...अपनी माशूक से मिलने गए विकास को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया...कातिलों ने खंजर से उसके जिस्म को छलनी कर दिया...तब तक हमले जारी रहे जब तक उसके जिस्म से खून का कतरा कतर नहीं बह गया...कत्ल के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है...मगर कुशीनगर में आशिकी के खूनी नतीजा लोगों में दहशत की वजह बना हुआ है...
Source : Ashima Tyagi