उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के शेरकोट कस्बे की पुलिस ने गुरुवार को खो बैराज पुल के नीचे नदी से प्रेमी युगल के शव बरामद किए हैं, युवक-युवती रविवार से ही लापता थे। यह जानकारी पुलिस दी।
शेरकोट के थानाध्यक्ष शिशुपाल शर्मा ने बताया, "लोगों की सूचना पर पुलिस ने खो बैराज पुल के नीचे नदी से एक युवक और एक युवती के बहते हुए शव बरामद किए हैं, दोनों के हाथ दुपट्टे से बंधे थे।'
पुलिस ने बताया, 'इनकी पहचान शहजादपुर गांव के पंकज (23) और इसी गांव की युवती शिवानी (20) के रूप में हुई है। दोनों पिछले रविवार से अपने घरों से लापता थे और शादी करना चाहते थे।"
उन्होंने बताया, 'लड़की के पिता ने पंकज के खिलाफ शिवानी को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिक जांच में आत्महत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।'
और पढ़ें: नाबालिग आरोपी को किया कोर्ट में पेश, 14 दिन की रिमांड पर भेजा
और पढ़ें: मंदिर के बहाने 6 साल की चचेरी बहन को ले गया सुनसान जगह
Source : News Nation Bureau