UP: मकान मालिक ने विवाद में चलाई गोली, किराएदार दंपती की मौत

पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि संजीव सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह और बच्चे के साथ शहर कोतवाली के एटलस टैंक स्थित बदरका मुहल्ले में राकेश राय के मकान में किराये पर रहते थे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Murder

UP: मकान मालिक ने विवाद में चलाई गोली, किराएदार दंपती की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोतवाली क्षेत्र के बदरका मोहल्ले में मकान मालिक ने विवाद में गोली चलाई जिसमें घायल किराएदार दंपती की मौत हो गई है. पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि संजीव सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह और बच्चे के साथ शहर कोतवाली के एटलस टैंक स्थित बदरका मुहल्ले में राकेश राय के मकान में किराये पर रहते थे. पांडेय ने बताया कि लाकडाउन होने की वजह से किरायेदार परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्लीः BJP सांसद गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी चोरी, जांच में जुड़ी पुलिस की कई टीमें

उन्होंने आठ साल के बेटे को करीब एक सप्ताह पूर्व अपने गांव भेज दिया था जबकि संजीव और उनकी पत्नी घर में मौजूद थे. वे कई माह से मकान का किराया नहीं दे पाए थे. उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर मकान मालिक और संजीव के बीच कहा सुनी हुई. सोमवार तड़के मकान मालिक राकेश राय और उनके बेटे निशित राय ने संजीव से किराए की मांग की.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर सहित इन 5 राज्यों में होगा परिसीमन, 15 सांसद बने आयोग के सदस्य

उसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि राकेश राय ने गोली चला दी जिससे संजीव और पत्नी साधना सिंह दोनों घायल हो गए. पांडेय ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए वाराणसी के अस्पताल ले जाया गया जहां पति पत्नी ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मकान मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Source : Bhasha

death Azamgarh news Uttar Pradesh Landlord
      
Advertisment