कानपुर में प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने की मां-बाप की हत्या

पुलिस ने दावा किया है कि बुजुर्ग दंपति की हत्या उनकी ही बेटी कोमल ने की है. पुलिस ने बताया कि दंपति कोमल की प्रेमी से उसकी शादी का विरोध कर रहे थे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
kanpur violence case large 1140 21 750x500 629f5a453e0ed

Kanpur Double Murder Case ( Photo Credit : File Photo)

कानपुर के बर्रा-2 यादव मार्केट में मंगलवार को एक घर में बुजुर्ग दंपती के खून से लथपथ शव मिले. पुलिस के मुताबिक मुन्ना लाल उत्तम (61) और उनकी पत्नी राजदेवी (55) की अज्ञात बादमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है. वारदात के दौरान घर में दंपती का बेटा अनूप और  बेटी कोमल मौजूद थे. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने दावा किया है कि बुजुर्ग दंपति की हत्या उनकी ही बेटी कोमल ने की है. पुलिस ने बताया कि दंपति कोमल की प्रेमी से उसकी शादी का विरोध कर रहे थे. साथ ही पिता की नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी थी, जिसे बेटी और उसका प्रेमी उसे हथियाना चाहते थे.

जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश

पुलिस के मुताबिक बेटी ने वारदात को अंजाम देने से पहले सोमवार रात को अपने माता-पिता और भाई को जूस में नशीला पदार्थ पिला दिया था. जब सभी बेहोश हो गए तो उसने अपने प्रेमी को बुलाया और माता-पिता की गला रेत कर हत्या कर दी. जब प्रेमी जब वारदात के बाद चला गया तो उसने फिर शोर मचाया और लोगों से कहा कि नकाबपोश लोगों ने माता-पिता की हत्या कर दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: जन्मदिन मना रहे लड़कों में बवाल के बाद बमबाजी, तीन घायल

वहीं कोमल का भाई अनूप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी बहन ने रात में जूस पीने के लिए दिया था, लेकिन उसका स्वाद अच्छा नहीं था तो उसने जूस नहीं पिया था. फिर थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया.

सीसीटीवी में दिखाई दिया प्रेमी

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि देर रात एक युवक दंपति के घर में घुस रहा है. किसी ने अंदर से दरवाजा खोला और वह बिना दस्तक दिए घुस गया. करीब डेढ़ घंटे बाद युवक घर से बाहर आया. उस दौरान उसने अपना मुंह ढक रखा था. पुलिस ने देखा कि युवक के घर जाते समय उसके हाथ में कुछ नहीं था, लेकिन घर से  लौटते समय उसके हाथ में एक बैग था. पाया गया कि वह युवक कोमल का प्रेमी था. 

HIGHLIGHTS

  • घर में बुजुर्ग दंपती के खून से लथपथ शव मिले
  • पुलिस का दावा बुजुर्ग दंपति की हत्या उनकी ही बेटी ने की

 

Kanpur Double Murder Kanpur crime UP crime up news in hindi old couple found dead
      
Advertisment