यूपीः इलाहाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, पुलिस ने मामला किया दर्ज

अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपीः इलाहाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, पुलिस ने मामला किया दर्ज

यूपी में चार लोगों की हत्या (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शुक्रवार को सोरांव थाना में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। हत्या की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली मौके पर भारी संख्या में जवान पहुंच गए। जिसके बाद घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद आला अफिसर भी मौके पर पहुंच गए।

Advertisment

अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि दुबिया पांडे के घर में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने उनकी पत्नी कमलेश्वरी देवी बेटी किरन दमाद प्रताप नारायण तथा उनका नाती विराट की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी।

पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से जिले के लोग काफी सहमे हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंः पटना में डबल मर्डर, रिटायर्ड इंजीनियर और उनकी पत्नी को उतारा मौत के घाट

इससे पहले गुरुवार को झूंसी थाना क्षेत्र स्थित न्यायनगर पार्क में एक युवक ने बीटीसी छात्रा की गोली मरकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद युवक ने खुद को भी गोली से उड़ लिया था। पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया था।

Source : News Nation Bureau

UP Allahabad murdered
Advertisment