/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/27/50-gun.jpg)
पूर्व विधायक के घर से बरामद हुई पिस्टल
अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के नेता राकेश सिंह को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने राकेश सिंह के घर से एक विदेशी पिस्टल बरामद की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने इस पिस्टल को विदेश से अवैध तरीके से मंगवाया था।
असलहा तस्कर की मुखबिरी पर एसटीएफ ने राकेश सिंह के पूरे घर की तलाश ली जिसमें उन्हें यह पिस्टल मिली। राकेश के घर से टॉरस पिस्टल के साथ मैगजीन भी पुलिस ने बरामद की है।
We are working on tracking down international illegal weapons. Ex MLA Rakesh Singh of Samajwadi Party was arrested with an illegal Taurus 9mm pistol. Questioning and investigation is underway: Narayan Mishra, Additional SP, UP STF pic.twitter.com/uRJM5gcQLw
— ANI UP (@ANINewsUP) February 27, 2018
जब पुलिस राकेश के घऱ पर छापेमारी कर रही थी, तो उस दौरान विधायक ही पिस्टल सामने लेकर आ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
और पढ़ें: बेटे ने पिता की गर्दन काटी, फिर फेवीक्विक से की जोड़ने की कोशिश
और पढ़ें: गोविंदपुरी इलाके में मिला पति-पत्नी का शव, बच्चा न होने से थे परेशान
Source : News Nation Bureau