अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के नेता राकेश सिंह को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने राकेश सिंह के घर से एक विदेशी पिस्टल बरामद की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने इस पिस्टल को विदेश से अवैध तरीके से मंगवाया था।
असलहा तस्कर की मुखबिरी पर एसटीएफ ने राकेश सिंह के पूरे घर की तलाश ली जिसमें उन्हें यह पिस्टल मिली। राकेश के घर से टॉरस पिस्टल के साथ मैगजीन भी पुलिस ने बरामद की है।
जब पुलिस राकेश के घऱ पर छापेमारी कर रही थी, तो उस दौरान विधायक ही पिस्टल सामने लेकर आ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
और पढ़ें: बेटे ने पिता की गर्दन काटी, फिर फेवीक्विक से की जोड़ने की कोशिश
और पढ़ें: गोविंदपुरी इलाके में मिला पति-पत्नी का शव, बच्चा न होने से थे परेशान
Source : News Nation Bureau