UP Crime News: प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर पुलिस को कर दिया फोन, वजह उड़ा देगी होश

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि वह घर लौटने की जिद पर अड़ी थी. यही नहीं प्रेमी ने प्रेमिका की पहले चाकुओं से गोदकर हत्या की.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि वह घर लौटने की जिद पर अड़ी थी. यही नहीं प्रेमी ने प्रेमिका की पहले चाकुओं से गोदकर हत्या की.

author-image
Sunder Singh
New Update
MURDAR45

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि वह घर लौटने की जिद पर अड़ी थी. यही नहीं प्रेमी ने प्रेमिका की पहले चाकुओं से गोदकर हत्या की. उसके बाद स्वयं ही पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना देकर कहा जंगल में लाश पड़़ी है उठा लो.  प्रेमी के फोन से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. घटना स्थल की दो टीमें रवाना की गई. इसके बाद शव  का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 1 September Changes: 1st सितंबर क्यों है आपके लिए खास, ये 5 बड़े बदलाव जानना बेहद जरूरी

रामपुर से भागकर जा रहे थे नोएडा
पुलिस के मुताबिक प्रेमी व प्रेमिका दोनों ही रामपुर के रहने वाले हैं. दोनों के बीच पिछले 5 सालों से संबंध थे. विगत रात दोनों भागकर नोएड़ा जा रहे थे. . इसी दौरान गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका को नहर की पटरी पर ले जाकर चाकू से उसपर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका वापस घर लौटने की जिद पर अड़ी थी. फिलहाल  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. दोनों के घरवालों को सूचना दे दी गई है... 

घर लौटने की जिद बनी हत्या की वजह 
एएसीपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि दोनों बाइक से नोएडा जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही युवती ने घर वापस जाने की जिद करने लगी. प्रेमी गुलबेज ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने चाकू से गले और हाथ पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घात उतार दिया. मामले की जांच की जा रही है. दोनों के परिजनों को बुलाया गया है. केस वर्कआउट हो चुका है. क्योंकि हत्यारे ने स्वयं ही पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी थी.

HIGHLIGHTS

  • हत्यारा पुलिस को फोल कर बोला जंगल में पड़ी है लाश उठा लो
  • प्रेमिका को चाकूओं से गोदकर उतारा मौत के घाट
  • हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र की घटना

Source : News Nation Bureau

hapur crime news hapur news in hindi hapur news today hapur murder news hapur news
Advertisment