/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/09/44-murder.jpg)
बेटे ने की पिता की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश के मेरठ में गर्लफ्रेंड की शर्त पूरी करने के लिए एक युवक ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले के खुलासे के बाद हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तरुण अपने बड़े भाई की साली से प्यार करता था। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी प्रेमिका ने शर्त रखी थी कि सरकारी नौकरी लगने पर ही वह उससे शादी करेगी।
तरुण के पिता चंद्रपाल पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी करते थे। तरुण ने अपने पिता की हत्या के बाद अनुकंपा से सरकारी नौकरी हथियाने की प्लान बनाया। इसके बाद उसने अपने पिता की खेत में गला रेत कर हत्या कर दी।
और पढ़ें: गुरुग्राम स्कूल हत्या मामले में CBI ने दायर की चार्जशीट
पुलिस ने बताया कि इस हत्या में आरोपी बेटे का साथ उसके दोस्तों ने भी दिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार तरुण ने प्रेमिका को खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया था और उसने सीआरपीएफ की फर्जी वर्दी और पहचान पत्र भी बनवा रखा था।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और सीआरपीएफ की फर्जी वर्दी भी बरामद की है।
और पढ़ें: तीन युवकों ने किया युवती से गैंगरेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau