यूपी: बीजेपी के दलित नेता की गोली मारकर हत्या

जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर कलां में हथियारबंद बदमाशों ने बीजेपी के एक दलित नेता को गोलियों से भून दिया और फरार हो गए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी: बीजेपी के दलित नेता की गोली मारकर हत्या

सांकेतिक चित्र

जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर कलां में हथियारबंद बदमाशों ने बीजेपी के एक दलित नेता को गोलियों से भून दिया और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर कलां निवासी दलित नेता अनंत कुमार उर्फ पप्पू बीजेपी के कार्यकर्ता थे। शनिवार देर रात जब वह बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे तो बुढ़ाना नहर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।

पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर कोतवाली में नेताओं की देर रात तक भीड़ लगी रही। वहीं पुलिस अफसरों का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है, आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Dalit leader shot dead UP BJP
      
Advertisment