Advertisment

UP: बैंक लूटने बेल्ट पर बम बांधकर पहुंचा युवक, ऐसे आया पकड़ में

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक व्यक्ति अपने शरीर पर नकली बम लगाकर बैंक लूटने के लिए गया था जिसे वहां के स्टाफ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: बैंक लूटने बेल्ट पर बम बांधकर पहुंचा युवक, ऐसे आया पकड़ में

बेल्ट पर बम बांधे युवक (फोटो ANI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक व्यक्ति अपने शरीर पर नकली बम लगाकर बैंक लूटने के लिए गया था जिसे वहां के स्टाफ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार शहर के एचडीएफसी बैंक की चांदपुर ब्रांच में गुरुवार को रोहताश नाम का एक व्यक्ति बैंक लूटने के इरादे से पहुंच गया। इस दौरान उसके पास कोई हथियार नहीं बल्कि उसने अपने बेल्ट पर एक नकली बम लगा रखा था।

इसके बाद उसने बैंक में अपनी शर्ट ऊपर की तो सभी ने उसे मानव बम समझा और बैंक में अफरा-तफरी मच गई।

और पढ़ें: अब जरूरी सेवाओं में आधार अनिवार्य नहीं, UIADI ने लॉन्च किया वर्चुअल आईडी, ऐसे करेगी काम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहताश सीधे बैंक मैनेजर के पास गया था। इसके बाद उसने मैनेजर से उसके पास टाइम बम होने की बात बताकर बैंक को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके एवज मे उसने बैंक मैनेजर से रुपयों की मांग की।

उसने बैग में 50 लाख रुपये बैग में भरने को कहा। इस दौरान मैनेजर की सूझबूझ से पुलिस को सूचना मिली और आरोपी पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से मामले में पूछताछ की जा रही है।

और पढ़ें: आधार कार्ड पर SC का सरकार से सवाल, क्या जानकारी के नाम पर DNA सैंपल भी देना होगा !

Source : News Nation Bureau

branch fake bombs UP Bijnor HDFC Bank Chandpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment