उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के बाहरी इलाके में स्थित छोटका कपुरवा में यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई है।
गांव के लोगों ने इस घर में चार लोगों की खून से सनी लाशें देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि घर के अंदर सभी तरफ खून के छींटे हैं और चार लाशें पड़ी हुई हैं।
और पढ़ें: मोदी के 'सूट-बूट' के बदले राहुल गांधी के 70 हजारी जैकेट पर बीजेपी का निशाना
प्राथमिक जानकारी के अनुसार किसी धारदार हथियार से लोगों की हत्या की गई है। मरने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। परिवार में कुल 6 लोग थे जिसमें से 4 लोगों की हत्या की गई है।
इस हमले में एक बेटा और बेटी बच गए हैं, पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़ें: स्कॉर्पीन-श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' नौसेना में शामिल, जानें खासियत
Source : News Nation Bureau