/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/06/15-Drone.jpg)
फरार आरोपी को तलाशती पुलिस टीम (फोटो ANI)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूत्रों के आधार पर मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों के ठिकाने को घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी उनपर जवाबी गोलियां चलाई।
पुलिस की कार्रवाई में दोनों इनामी बदमाश घायल हो गए लेकिन उनका एक साथी इस दौरान फरार होने में कामयाब हो गया।
Aligarh: 2 robbers, carrying reward of Rs. 20,000 each, injured in encounter with Police. Their accomplice is absconding & Police is looking for him, drones also being used for the task. pic.twitter.com/2iEnxFqWMH
— ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2018
और पढ़ें: रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चाईनीज हैकर्स पर शक
पुलिस ने बदमाशों से जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इन दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले लूट के इरादे से एक व्यक्ति को गोली मार दी थी।
इसी के बाद से इन बदमाशों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। फरार हुए बदमाश की भी पुलिस लगातार खोज में जुटी है। पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश ड्रोन कैमरे के जरिए कर रही है।
और पढ़ें: पत्नी का आरोप, इस्लाम कुबूल करने से किया इनकार तो पति ने अश्लील फोटो कर दी वायरल
Source : News Nation Bureau